ABVP ने श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

मप्र के रतलाम में एबीवीपी ने श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस पर अवैध वसूला का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

ABVP ने श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन करते एबीवीपी के कार्यकर्ता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी कॉलेज श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (SYSITS) के प्रबंधन पर विद्यार्थियों से पेनल्टी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसे लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के गेट गेट पर तकरीबन एक घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान वे लगातार कॉलेज संचालक और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से उनकी फीस लौटाने की मांग भी की। परिषद के विभाग संयोजक ने मीडिया को बताया कि कॉलेज में ज्यादातर विद्यार्थियों जनजाति वर्ग और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। ज्यादातर के अभिभावक किसान अथवा मजदूर हैं। फिर भी ऐसे विद्यार्थियों से कॉलेज प्रबंधन द्वारा अनुपस्थिति के नाम पर पेनल्टी वसूली जाती है। परिषद ने कॉलेज में पानी की पर्याप्त व्यवस्था और बसों का उचित रखरखाव नहीं होने का आरोप भी लगाया।

एसडीएम के समझ बात रखने पर थे अड़े

परिषद के कार्यकर्ता और विद्यार्थी अपनी बात और ज्ञापन देने के लिए एसडीएम को बुलाने पर ही अड़े थे। हालांकि वे नहीं पहुंचे। तकरीबन एक घंटे बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिनसे परिषद ने कॉलेज और प्रबंधन की कथित गड़बड़ियों की शिकायत की और उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से अवैध रूप से वसूली गई राशि भी लौटाई जाए।

प्रबंधन ने नहीं दिया कोई जवाब

परिषद द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर श्री योगिंद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का पक्ष जानने के लिए प्रबंधन के उमेश शर्मा से चर्चा की गई। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।