प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 13वीं जूनियर मि. इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 13वीं जूनियर मि. इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर मांसपेशियों का प्रदर्शन करते खिलाड़ी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारम्भ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता विधायक चेनत्य काश्यप ने की। अन्य अतिथियों में महापौर प्रहलाद पटेल, अंतरराष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, अर्जुन अवॉर्डी टी. वी, पॉली, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव हीरल सेठ मौजूद रहे।

आयोजन की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने खेल हित में घोषणा की कि आगामी सत्र से बॉडी बिल्डिंगवेट लिफ्टिंगपॉवर लिफ्टिंग खेल शासन के 21 खेलों की सूची में शामिल किए जाएंगे। डॉ. यादव ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन को स्वस्थ और सुन्दर बनाते हैं। जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देते हैं।

विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग खेल से उत्तम स्वास्थ्य के साथ युवाओं को शरीर को सुंदर और स्वस्थ बनाने की प्रेरणा मिलती है। बॉडी बिल्डिंग खेल मूलतः भारतीय खेल विधाओं में से एक है। इसका आयोजन शहर की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक रहेगा। अतिथि स्वागत अतिन तिवारीप्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह रितेश नाथ मोहित कालेडॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने किया। सूत्रधार शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) थे।

450 से अधिक खिलाड़ी करेंगे प्रदर्शन

स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों के 450 से भी अधिक पुरुषमहिला खिलाडी मांसपेशियों से अपना प्रदर्शन करेंगे। चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गो में 3 लाख कैश प्राइज वितरित किए जाएंगे। जूनियर वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बॉडी बिल्डर को मिस्टर इंडिया एवम मिस जूनियर इंडिया के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।