रतलाम @ 108 कोरोना पॉजिटिव, 44 लोग हुए डिस्चार्ज, 627 एक्टिव मरीज अब भी भर्ती, 995 के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है

रतलाम में सोमवार को 108 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनके सहित जिले में एक्टिव केस की संख्या 627 हो गई है। 44 अभी तक ठीक हो चुके हैं।

रतलाम @ 108 कोरोना पॉजिटिव, 44 लोग हुए डिस्चार्ज, 627 एक्टिव मरीज अब भी भर्ती, 995 के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना ने सोमवार को फिर शतक लगाया। नए संक्रमितों की संख्या 108 ही। इनमें 13 साल का एक बालक और 60 से 75 साल तक के 10 बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसके सहित पूरे कोरोना काल में संक्रमितों की संख्या 18 हजार 286 तक पहुंच गई। तीसरे सीजन में संक्रमित हुए 44 लोग आइसोलेशन में भर्ती होने के बाद डिस्चार्च हुए। इधर, कलेक्टर ने किशोरों का वैक्सीनेशन 2 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है। 

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संक्रमितों की सूची में 108 लोग शामिल हैं। 60 से 75 साल के 10 बुजुर्ग शामिल हैं। इनके अलावा पुलिस विभाग से जुड़े लोगों की संख्या भी ज्यादा है। शिवगढ़ थाना, जीआरपी थाना और डीआरपी लाइन से कुल 5 संक्रमित हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज में भी तीन लोग पॉजिटिव मिले। इनके अलावा 8 लेन कैंपस शिवगढ़ में भी कोरोना ने तीन लोगों को चपेट में लिया।

पूरे कोरोना काल में अब तक कोरोना ने 18 हजार 286 लोगों को संक्रमित किया। इनमें से मौजूदा सत्र के 627 लोग आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत हैं। 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज से अभी 995 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

(सोमवार को संक्रमित पाए गए लोगों की लिस्ट नीचे देखें)

किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन अलर्ट

सोमवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान वैक्सीनेशन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने 15 से 17 वर्ष तक के किशोरों के वैक्सीनेशन का काम अगल दो दिन में हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। 

न्यायालय में लगा जांच सह टीकाकरण शिविर, जज व अभिभाषकों सहित परिजन ने लिया लाभ

जिला प्रशासन तथा अभिभाषक संघ के सहयोग से सोमवार को एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम में (आपदा पीडितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं) योजना के अन्तर्गत कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जांच सह टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। प्रधान न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता एवं अभिभाषक संघ अध्यक्ष अभय शर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

शिविर में न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण तथा उनके परिजन को नियमानुसार वैक्सीन का प्रथम, द्वितीय डोज तथा बूस्टर डोज लगाने सहित आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर जांच निःशुल्क कराई गई। कोविड संक्रमण के हल्के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क दवा एवं मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी, समस्त न्यायाधीशगण आदि उपस्थित रहे।