नकली घी की शंका में 15 दिन से कैटरर के घर पर रख रहे थे नजर, छापा मारा तो मिल गया 1 क्विंटल घी

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक कैटरर के घर से 1 क्विंटल घी जब्त किया है। विभाग को घी के नकली होने की सूचना मिली थी।

नकली घी की शंका में 15 दिन से कैटरर के घर पर रख रहे थे नजर, छापा मारा तो मिल गया 1 क्विंटल घी
कैटरर के घर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अमला घी जब्ती की कार्रवाई करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । खाद्य एवम् औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शहर के दीनदयानगर निवासी एक कैटरर के घर छापा मार कर 1 क्विंटल घी जब्त किया। टीम इस घर पर 15 दिन से नजर रख रही थी। पूछताछ में कैटरर न तो घी का बिल दिखा पाया और न ही यह बता सका कि उसने घी कहां से खरीदा है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर  सूचना मिली थी कि दीनदयानगर निवासी कैटरर मनीष व्यास के घर से नकली घी की आपूर्ति होती है। इससे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने टीम के साथ मनीष के घर रात 9.30 बजे धावा बोल दिया। यहां से एक क्विंटल घी जब्त किया। जब्त घी की कीमत 30 हजार 900 रुपए बताई गई है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अनुसार घी का सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। रिर्पोट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कैटरर ने कही 1-2 डिब्बे घी विक्रय की बात, मौके पर मिला एक क्विंटल

पूछताछ करने पर मनीष ने बताया कि वह शादी-पार्टी में खाना बनाने का  काम करता है। डिमांड के आधार पर एक-दो डिब्बे घी का विक्रय करता है। मनीष ने बताया दोस्त की शादी में उपयोग के लिए आज ही घी मंगवाया था। हालांकि मौके पर घी खरीदने संबंधी कोई बिल आदि नहीं नहीं मिले। पूछने पर कि घी कहाँ से लाया गया है, इस बारे में उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।